सपा के हरिकेश्वर सिंह कुशवाहा एवं रामाश्रय गोंड एवम अन्य पार्टीयो को छोड़ भाजपा में हुए शामिल ।
(दुद्धी /सोनभद्र) भाजपा दुद्धी विधानसभा 403 के कार्यालय पर आज 19 मई दिन रविवार को कई लोगों ने अन्य पार्टियों के दामन छोड़ भाजपा का दामन थामा । जिसमे प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी विजय सिंह गौड़ के कार्यालय प्रभारी पद पर वर्षों से साथ रहे हरिकेश्वर सिंह कुशवाहा व रामाश्रय गौंड,
कार्यकर्ताओं ने भाजपा की रीति नीति व सबका का साथ सबका विकास पर विश्वास जताते हुए दुद्धी विधानसभा 403 भाजपा प्रत्याशी श्रवन सिंह गोंड एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज मिश्रा ,दीवान सिंह के द्वारा बीजेपी पट्टा पहनाकर भाजपा की सदस्यता जॉइन कराया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजवादी नेता रहे हरिकेश्वर सिंह कुशवाहा ने बताया कि आज मैं व मेरे पुराने साथी रामाश्रय गोंड एव अन्य पार्टी के लोगो ने भाजपा के जनहित, विकास हित ,राष्ट्रहित कार्यों से प्रभावित होकर के पूरे तन मन से भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया है। हम पूरी तंम्यता के साथ दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौंड एवं एनडीए समर्थित पार्टी अपना दल (एस)सांसद प्रत्याशी रिकी कोल को प्रचंड बहुमत से जिताएंगे और मोदी व योगी जी के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने सभी से अपील भी किया कि 1 जून को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर सभी लोग भाजपा (कमल फूल ) के निशान पर मतदान करें । इस मौके पर दीवान सिंह गौड़ अनुसूचित जन जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह गौड़, गोरख अग्रहरि, मनोज सिंह बब्लू, संजू तिवारी , मनीष जायसवाल गोलू जयसवाल ,केपी सिंह,पीयूष कसेरा,रामगुलाम बंबईया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद है।