श्री गीता मंदिर में कलश स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

0

श्री गीता मंदिर में कलश स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।श्री गीता मंदिर प्रांगण में कलश स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ ।वही भगवत प्रेमियों व मातृ शक्तियों ने कलश हाथ में लेकर नगर भ्रमण करते हुए श्री राधा माधव सरकार की परिक्रमा कर कलश की स्थापना करवाईं। वही परीक्षित की भूमिका में राम यश पांडेय ने श्रीमद् भागवत गीता को अपने शीश पर रख नगर भ्रमण कर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कराया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरिद्वार से पधारे हुए श्री राघवेंद्र आचार्य जी महाराज एवं श्री स्वामी श्यामानंद जी महाराज ने ओबरा नगर वासियों के साथ नगर भ्रमण इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ कराया।

इस कार्यक्रम का संरक्षण श्री गीता मंदिर के संरक्षक राजीव वैश्य ने किया। साथ ही उन्होंने बताया कि यह कथा प्रतिदिन 5:30 बजे से लेकर 9:00 बजे तक चलेगी। वही इस कार्यक्रम के अवसर पर दीनदयाल केसरी,अरुण कुमार वैश्य,जयशंकर भारद्वाज, धुरंधर शर्मा,पुष्पराज पांडेय ,अनिल कांत वार्ष्णेय,अजय तिवारी,आर.पी.त्रिपाठी,व मातृशक्ति के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रानमति देवी,उषा शर्मा,अनीता चौबे, पुष्पा दुबे इत्यादि व ओबरा के समस्त भागवत प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here