राहगीरों के लिए प्याऊ का हुआ उद्घाटन

0

राहगीरों के लिए प्याऊ का हुआ उद्घाटन

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय सुदामा पाठक तिराहे पर बुधवार को नगर पंचायत के वार्ड नंबर 7 के सभासद अमित गुप्ता के द्वारा राहगीरों के लिए प्याऊ का उद्घाटन किया गया। सभासद श्री गुप्ता ने कहा कि भीषण गर्मी के मद्देनजर राहगीरों को पेयजल व्यवस्था के लिए घड़े का ठंडा पानी रखकर दिनों रात सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है,ताकि कोई भी राहगीर पेयजल के अभाव में आहत न हो।

चिल्लाती धूप में समुचित जलापूर्ति करना अहम कर्तव्य है,क्योंकि प्यास की वजह से कोई भी नागरिक असहज या हताश की स्थितियों को न झेले। इसको दृष्टिगत करते हुए अन्य चट्टी चौराहों और प्रतिष्ठानों को चिन्हित करके नगर पंचायत द्वारा जलापूर्ति जल्द ही कराया जाएगा। इस दौरान युवा सहयोगी अरविंद सोनी,समीर माली,रामलाल जायसवाल,रिजवान अहमद, अभिषेक सेठ,कौशल पटेल,वसीम,राजू चौरसिया,डब्बू मिश्रा इत्यादि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here