बीए,बीएस-सी,बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।नगर स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में बीए,बीएस-सी,बीकॉम प्रथम वर्ष सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 मई 2024 से प्रारम्भ हो गया है।आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र-छात्रा अंतिम तिथि की प्रतिक्षा किये बगैर,महाविद्यालय के वेवसाइट पर जा कर समय से अपना प्रवेश आवेदन फार्म ऑनलाइन भर लें एवं प्रवेश फार्म का प्रिंट अपने पास अवश्य रख लें।