मातृत्व फाऊंडेशन ने विद्यालय के बच्चों का किया उत्साहवर्दन

0

मातृत्व फाऊंडेशन ने विद्यालय के बच्चों का किया उत्साहवर्दन

ओबरा सोनभद्र :- मातृत्व फाउंडेशन द्वारा रांची बस्ती ओबरा में स्थापित विद्यालय में पेंसिल रबर टाफी इत्यादि सामग्री वितरित कर फाउंडेशन के सदस्यों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिससे बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली बच्चों ने फाउंडेशन के सभी सदस्यों का बहुत ही उत्साह के साथ स्वागत किया।

आपको बता दें कि ओबरा स्थित रांची बस्ती में सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से संबंध एक विद्यालय का संचालन होता है। जिसका प्रबंधन भगवती लकड़ा के द्वारा किया जाता है। जब हमने भगवती लकड़ा से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में इसी बस्ती के असहाय बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान किया जाती है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे बहुत ही गरीब और असहाय हैं। जिनके अभिभावकों के पास किसी भी वस्तु की व्यवस्था करने में समस्या होती है। इसी समस्या को देखते हुए हमने उन बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम अपने विद्यालय में शिक्षा से लेकर जो भी हो सके बच्चों के लिए हम वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में बच्चों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता। वही मातृत्व फाउंडेशन के अध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज ने बताया कि आज जो हम इस विद्यालय पर आए हैं। हमारा मूल उद्देश्य आया है कि हम बच्चों को अपने फाउंडेशन के माध्यम से जो भी सामग्री इन बच्चों को आवश्यक है। जो यह बच्चे लेने में असमर्थ हैं हम वह सामग्री अपने फाउंडेशन के माध्यम से उन बच्चों तक मुहैया कराएंगे। वही फाउंडेशन के सचिव रामबाबू सिंह पटेल ने कहा कि हमारे फाउंडेशन द्वारा जो भी इस विद्यालय के लिए हम कर सकते हैं हम वह हर संभव प्रयास कर विद्यालय को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। इस मौके पर मातृत्व फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी श्याम जी पाठक कार्यकारी सदस्य पवन गुप्ता के साथ विद्यालय परिसर के सारे बच्चे ही उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here