कच्ची घर में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान
सोनभद्र के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरूखाड गांव में आज लगभग ग्यारह बजे गणेश विश्वकर्मा पुत्र रैमल विश्वकर्मा का कच्ची घर में आग लगने से घर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया।
सुदेश्वर विश्वकर्मा ने बताया कि हमारे घर के पीछे झाड़ी झरकट पड़ा हुआ था अज्ञात कारण से आग लग गई उसी से मेरा घर में आग पकड़ लिया और ग्रामीणों को मदद से किसी तरह आग को बुझाया गया और फायर विकेट को भी सूचना दिया गया। और सूचना पाते हैं फायर विकेट की टीम और ग्राम प्रधान विमल यादव ने घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों को मदद से आग पर काबू पाया गया और कुछ घर में रखा गृहस्ती सामग्री को जलने से बचा लिए और आग लगने का कारण नहीं पता चल पा रहा है
इसकी सूचना ग्राम प्रधान के द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल को भी कर दिया गया है।