शिव शक्ति भारत गैस एजेन्सी उज्ज्वला योजना को लेकर विवाद में
– कनेक्शन बाटने में वर्षो से टालमटोल सरकार की योजना का लगा रहे पलिता
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।कोतवाली के अंतर्गत गैस गोदाम रोड़ पर स्थित परसोई क्षेत्र हेतु आवंटित शिव शक्ति भारत गैस एजेंसी भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना का पालिता लगाया जा रहा है सरकार द्वारा गरीबों को उनके धुएँ भरे जीवन को देखते हुए उज्ज्वला योजना गैस का शुरुआत किया गया था परन्तु इस एजेंसी द्वारा गरीबों के नाम से फार्म भरकर पुरे समान का आया हुआ पैसा गटक लिया जा रहा है आय दिन एजेंसी पर ग्रामीण क्षेत्र की भोली भालि जनता से वाद-विवाद होता रहता है। सोमवार को विकास खण्ड रावर्ट्सगंज के ग्राम पंचायत सलखन टोला पकरीहवा की रहने वाली तबस्सुम पत्नी शमशेर खान,सदिकुन पत्नी इस्माईल खान,सबीना पत्नी पप्पु ने बताया की हम लोगो द्वारा लगभग 3 वर्ष पूर्व शिव शक्ति भारत गैंस एजेन्सी परसोई ओबरा पर जाकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का गैस लेने हेतु फार्म भरा गया था परन्तु हम लोगो को कोई भी समान आज तक प्राप्त नही हुआ कई बार एजेन्सी पर जाने पर भी सही तरीके से बात नही किया जाता हैं भगा दिया जाता हैं स्टाफ द्वारा बोला जाता है की गैस पास नही हुआ है भाग जाओ इन लोगों द्वारा अन्य गैस एजेन्सी पर जाकर आवेदन कराने पर बताया जाता है की आपका गैस शिव शक्ति भारत गैंस एजेन्सी परसोई ओबरा पर स्वीकृत हैं।
जिसकी वजह से दुबारा फार्म नही भरा जा सकता जिसकी वजह सें सब काफी परेशान हैं।पूर्व में इस एजेंसी के खिलाफ शिकायत पत्र देने पर लाभार्थियों को समान दिया गया था। भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना को लेकर जिम्मेदार विभाग सजग नहीं है अगर शिव शक्ति भारत गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला गैस वितरण का सिर्फ सत्यापन कर ले तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ जायेगा क्योंकि हजारों लोगों का गैस पास होने के बाद भी आज तक उनको गैस वितरण नहीं किया गया लाभार्थी ज़ब एजेंसी पर जाते है तो उनको भगा दिया जाता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवशक्ति भारत गैस पारसोई के लिए अधिकृत है लेकिन अधिकारी को मिलाकर इन लोगो का ऑफिस गोदाम ओबरा में बनाया गया है जिसके वजह से परसोई और आस पास के निवासियों को भारत गैस का लाभ नही मिल पा रहा है।