साहू समाज जितना मजबूत होगा उतना आप मजबूत होंगे –नंदलाल गुप्ता

0

साहू समाज जितना मजबूत होगा उतना आप मजबूत होंगे –नंदलाल गुप्ता

सोनभद्र:दुद्धी/ साहू समाज का संगठन जितना मजबूत होगा उतना आप मजबूत होंगे।उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने खजूरी ग्राम में रविवार शाम आयोजित साहू समाज कल्याण समिति के परिचयात्मक बैठक एवम गोष्ठी कार्यक्रम के अंतर्गत कही। उन्होंने समाज को कैसे मजबूत बनाया जाए अपनी रणीतियो को सैकड़ो की संख्या में उपस्थित साहू समाज के लोगो के बीच साझा किया, कहा ग्राम पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान चलाए ताकि संगठन का विस्तार हो सदस्यता अभियान के दौरान जिनकी जो समस्या है उनको नोट करे।इस दौरान साहू समाज के लोगो का हर परिस्थितियों में सहयोग का भरोसा दिलाया।उन्होंने कहा हमारे समाज से देश के ओजस्वी एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सपनो को साकार करना है और उनके कारवा को आगे बढ़ाना है ,सभी एकजूट रहे और अभी से 1जून की तैयारी करे।इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड़ ने भी समाज के लोगो का आशीर्वाद लिया।

परिचयात्मक बैठक एवम गोष्ठी कार्यक्रम के दौरान दिलीप गुप्ता,संजय गुप्ता शशि गुप्ता(एड) सुभाष गुप्ता, आदि ने समाज के उत्थान पर अपने अपने विचार रखे साथ ही सुझाव दिए।

समिति के सचिव प्रवीण गुप्ता ने समाज के उत्थान के प्रति समर्पित कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा किया और कहा समाज में फैल रहे घरेलू हिंसा को रोकना होना और संवेग को कम करना होगा।आयदिन पिता– पुत्र,माता – पुत्र ,भाई – भाई के आपसी विवाद से संबंधित पंचायत होती रहती है जो चिंतनीय है।

कार्यक्रम का समापन समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण गुप्ता ने आंतुक अतिथियों एवम स्वजातीय बंधुओ का आभार व्यक्त कर किया।

कार्यक्रम का संचालन आशीष गुप्ता(एड) ने किया।

इस दौरान प्रमुखरूप से चंद्रिका प्रसाद ,लक्ष्मी प्रसाद ,फूलचंद्र गुप्ता (कोषाध्यक्ष) सुशील गुप्ता (पत्रकार)राकेश गुप्ता (एड) अजय गुप्ता ,श्रवण गुप्ता उदय गुप्ता मथुरा गुप्ता ईश्वरी प्रसाद,ज्ञानचंद्र गुप्ता सुभाष गुप्ता प्रमोद गुप्ता सूर्यमणि गुप्ता (लैंपस अध्यक्ष)शशि गुप्ता (एड)जितेंद्र गुप्ता शंभू नाथ गुप्ता,विवेक गुप्ता अभिषेक गुप्ता आशीष गुप्ता पवन गुप्ता अनुज गुप्ता रविंद्र गुप्ता, वित्तन गुप्ता, गोपाल दास,।मीडिया प्रभारी राकेश गुप्ता (पत्रकार)सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here