अधिवक्ताओं का न्यायालय बहिष्कार लागातार चौथे दिन जारी
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।तहसील के अधिवक्ताओं का न्यायालय बहिष्कार लागातार चौथे दिन जारी।सोनांचल बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष अर्जुन शर्मा की अध्यक्षता एवं महामंत्री दिनेश पांडे के संचालन में बार सभागार में संपन्न हुई।जिसमें वर्तमान समय में तहसील ओबरा में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमित के संबंध में समस्त अधिवक्ताओं से विचार लिया गया विचार के क्रम में अधिवक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि लगातार चार दिन से न्यायलय बहिष्कार के बावजूद अभी तक तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई वार्ता की कोशिश नही की गई।जिससे अधिवक्ताओं में काफी रोष है।
पूर्व में भी तहसील के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश के लिए लिखित आश्वासन दिया गया था परंतु समस्या जस की तस बनी है,अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मत से निर्णय लिया की भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए लिखित आश्वासन नही मिलता तब तक संपूर्ण न्यायालय का वहिष्कार लागातार जारी रहेगा भी।जहां बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रमेश मिश्रा,कपूर चंद पांडे,अनिल मिश्रा,दिनेश दुबे,उमेश शुक्ला,राजेश गौतम,अनिल भारती, सुरेश सिंह,प्रभाष पांडे,गजेंद्र यादव,मनीष मिश्रा, जे एन.चौबे,मुकेश तिवारी आदि अधिवक्ता उपस्थित रहें।