खोखा बालू साइट पर चल रही खनन कार्य मे अनियमितता

0

खोखा बालू साइट पर चल रही खनन कार्य मे अनियमितता

नदी में जगह जगह अस्थाई मार्ग बनाकर मनमाने तौर पर निकाला जा रहा बालू

स्वीकृत खनन रकबे से कई गुना परिक्षेत्र में बालू खनन करने का आरोप,उठी जांच की मांग

दुद्धी/ सोनभद्र| तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी पर चल रहे खोखा बालू साइट पर खनन कार्यों में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है । ग्रामीणों का आरोप है कि यहां लगभग 45 बीघे के स्वीकृत खनन पट्टे के आड़ में काफी लंबे चौड़े परिक्षेत्र में खनन कर बालू का उठाव कर दिया गया है वहीं यहां 24 घंटे मशीनों से खनन कार्य चलता है नदी में अस्थाई तटबंध बनाकर कर नदियों की धारा तक मोड़ तक दी गयी है। मानक से अधिक गहराई तक खनन करने से नदी में बड़े बड़े कई गहरे तालाबों का निर्माण हो गया है |इन तालाबों में ग्रामीण बच्चे जान जोखिम में लेकर नहाते देखे जा सकते है ,यहां एनजीटी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और कोई सुधि लेने वाला नहीं है|

ग्रामीण बितन गुप्ता का आरोप है कि एक वर्ष से नदी में खनन कार्य चल रहा है नदी में 11.336 हे0 ( लगभग 45 बीघा) के क्षेत्रफल बालू का उठाव करना है लेकिन खननकर्ताओं ने नदी में400 बीघे के लंबे चौड़े परिक्षेत्र में बालू का खनन कर दिया है ,और इसकी कोई सुधि नही ले रहा,आरोप लगाया कि यहां दिन के साथ साथ पूरी रात खनन कार्य मशीनों द्वारा चलता है | बताया कि एक समय यहां 12 पोकलेन मशीनों से खनन कार्य चलता था अब फिलहाल में 3-4 मशीनों से बालू खनन कार्य किया जा रहा है|

बताया कि खनन शुरू होने से पूर्व जिले के एक आला अफसर यहां आए थे और हम ग्रामीणों से कहे थे कि यहां साइट पर 38 ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा ,साथ ही धूल से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण मार्ग पर टैंकर से पानी का छिड़काव होगा साथ ही गांव का विकास भी कराया जाएगा | गाँव में तो कुछ विकास हुआ नहीं और ना ही गांव के लोगों को रोजगार मिला ,हाँ यहां बेतरतीब व ताबड़तोड़ खनन से गांव का जलस्तर जरूर खिसक गया ,गाँव के ज्यादातर हैंडपम्प सुख गए हैं|श्री गुप्ता ने बताया कि इसको लेकर माननीय मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा था लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई , उन्होंने एक बार फिर सूबे के मुखिया का ध्यान आकृष्ट कर खोखा बालू साइट पर हुए खनन की जांच की मांग उठाई है |ग्रामीण मुन्नालाल ,विजय कुमार ,सनोज कुमार आदि ने बताया कि यहाँ रात में भी खनन होता है यह वैध है या अवैध इसकी जानकारी उन्हें नही है|इस संबंध में ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने सेलफोन पर वार्ता में मामले से अनभिज्ञता जताते हुए खोखा बालू साइट पर खनन विभाग की टीम भेजकर जांच करवाने की बात कही है ,उन्होंने कहा कि अगर स्वीकृत रकबे से ज्यादा में खनन कार्य पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी|

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here