डीसीएम चालक के नींद आने की वजह से ठंडा से भरी ट्रक पलट गई।

0

डीसीएम चालक के नींद आने की वजह से ठंडा से भरी ट्रक पलट गई।

सोनभद्र के विन्ढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैयाडिह गांव में भोर में लगभग चार बजे राष्ट्रीय रिवा रांची राज्यमार्ग एन एच उनतालीस पर स्थित अरविंद कुमार यादव के घर के पास डीसीएम गाड़ी नंबर यूपी अठहत्तर एफ टी इक्यानवे पचिस पर ठंडा से लदा डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बाल बाल बचा डीसीएम चालक।

डीसीएम चालक ने बताया कि हम इलाहाबाद से ठंडा लोड करके विन्ढमगंज मार्केट में ले जा रहे थे जब हम विन्ढमगंज से लगभग एक किलोमीटर पीछे सलैयाडिह गांव के पास आए तो मुझे एकाएक नींद आ गया और हम अपनी गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाए इसके चलते रोड से दाहिने तरफ हमारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसे किसी तरह की कोई घटना दुर्घटना नहीं हुई है।

विन्ढमगंज निवासी नितिश कुमार ने बताया कि यह गाड़ी पर नव टन माल लोड करके इलाहाबाद से विन्ढमगंज आ रहा था और ड्राइवर ने हमारे पास फोन किया की गाड़ी पलट गई है तब हमने घटनास्थल पर पहुंचे

तबतक 30% माल गायब हो चुका था और 30% मॉल फुटकर रोड पर बह चुका था बाकी 40% बाद अभी मौके पर मौजूद है और हमने ट्रांसपोर्ट को सूचना कर दिए हैं ट्रांसपोर्ट वाले घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here