चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
विंढमगंज सोनभद्र माँ दुर्गा की उपासना का नौ दिन का नवरात्र पर्व आज शुरू हो गया है। आज सुबह से ही मंदिरों में पूजा के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। नवरात्र के पहले दिन देवी दुर्गा की शैलपुत्री के रूप में पूजा की जाती है। मां काली मंदिर व राममंदिर डिहवार बाबा मंदिर में श्रद्धालु कथा सुनते नजर आए वहीं डिहवार बाबा के पुजारी वैद मोहन दास ब्रह्मचारी ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि कि तैयारी कुछ खास है मंदिर परिसर में रामचरित मानस का पाठ व कथा वाचक नौ दिन चलता है श्रद्धालु अनेकों क्षेत्र से आते हैं और बताया कि अगर सच्ची मन से बाबा से जो मांगते वह मनोकामना भी पूर्ण होती है इसलिए यहां पर झारखंड छत्तीसगढ़ ,मध्य प्रदेश ,बिहार व अन्य जगहों से श्रद्धालु आते हैं।बाबा कि महिमा अपार है अगर आप दुःख परेशानी से पीड़ित हैं तो एक बार बाबा जी के पास माथा टेक कर देखें आपको खुद पता चल जाएगा आज प्रथम चैत्र नवरात्रि के दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की तांता लगा हुआ है