राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

0

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे वार्षिकोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

– समारोह में मेधावी एवम विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

– वर्ष पर्यंत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अर्पिता पांडेय ने जीता।गरिमा सिंह रही दूसरे स्थान पर तथा शिवानी सिंह व हर्षिता पांडेय संयुक्त रूप से रही तृतीय स्थान पर

– मेधा सूची स्नातकोत्तर के सभी संकायों में रचना तथा स्नातक में अंजली सिंह एवम स्नातकोत्तर कला संकाय में नैंसी पांडेय रही टॉपर

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में 45 वें वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन प्रातः 10:00 बजे से लेकर देर शाम तक किया गया।जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलन के पश्चात हर्षिता पांडेय, कु.आशा,आंचल जायसवाल,सौम्या पांडेय, व खुशबू के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की बहुत ही सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ।तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक श्री उपेंद्र कुमार द्वारा समारोह में पधारे सभी अतिथियों के स्वागत के निमित्त स्वागत भाषण का वाचन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाऊ राव देवरस पीजी कॉलेज दुद्धी,सोनभद्र के प्राचार्य डॉ.रामसेवक यादव ने मेधावी छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के अंदर प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास कर, उन्हें अच्छे से अच्छा करने के लिए प्रेरित करते हैं। विशिष्ट अतिथि राजकीय महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.वंदना ने वार्षिकोत्सव के सफल आयोजन की बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास मे सहायक सिद्ध होते हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में NAAC की तैयारी पर प्रकाश डालते बताया कि महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

पढ़ाई के साथ-साथ छात्राओं के चहुंमुखी विकास हेतु महाविद्यालय में समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन छात्र – छात्राओं में एक नवीन ऊर्जा का संचार करता है।कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. राधाकांत पांडेय ने किया तथा आभार ज्ञापन इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी ने किया।समारोह के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं प्राचार्य महोदय द्वारा महाविद्यालय में वर्ष पर्यंत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं की ओवरऑल चैंपियनशिप,महाविद्यालय के विभिन्न संकायों की स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र -छात्राओं, रोवर्स/रेंजर्स एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रदेश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल,ट्रॉफी एवं प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया।वर्ष पर्यंत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अर्पिता पांडेय ने जीता।गरिमा सिंह दूसरे स्थान पर तथा शिवानी सिंह व हर्षिता पांडेय संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही।मेधा सूची स्नातकोत्तर के सभी संकायों में रचना तथा स्नातक में अंजली सिंह एवम स्नातकोत्तर कला संकाय में नैंसी पांडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्नातक कला संकाय (अंतिम वर्ष) में प्रज्ञा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के द्वितीय चरण में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ.किरन सिंह व उनकी टीम के नेतृत्व में महाविद्यालय की के छात्र – छात्राओं द्वारा एकल,युगल,समूह गीत,नृत्य एवं नाटक इत्यादि देर शाम तक प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।उक्त अवसर पर आत्माराम आई.टी.आई कॉलेज के प्रबंधक श्री नवनीत सिंह,ओबरा इंटरमीडिएट कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रवक्ता श्री राजेंद्र प्रसाद,श्री अनिल कुमार सिंह,डी.एन.शर्मा,महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों में श्रीमती मीरा यादव,डॉ.महेंद्र प्रकाश,डॉ.संतोष कुमार सैनी,डॉ.विकास कुमार,डॉ.आलोक यादव,डॉ.अमूल्य कुमार सिंह,डॉ.विभा पांडेय, डॉ विजय प्रताप यादव, डॉ.महीप कुमार,डॉ.अंजली मिश्रा,डॉ.संघमित्रा,डॉ. तुहार मुखर्जी,डॉ सचिन कुमार,कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार केसरी,धर्मेंद्र कुमार,अरुण कुमार, महेश पांडेय, सरफुद्दीन,कुंदन,मनीष,राजकुमार,सम्मानित अभिभावकगण,ओबरा नगर के सम्मानित नागरिक,मीडिया के सम्मानित पत्रकारगण तथा श्वेता पांडेय,मोना कनौजिया,संजना केसरी,श्रद्धा उपाध्याय,अंजलि,साधना यादव,पूजा, अनन्या सिंह,विनय अग्रहरि,आदर्श गुप्ता,सत्येंद्र यादव,अभिषेक अग्रहरी,आनंद,प्रज्ञा मिश्रा,प्रिंस शर्मा,रोज तिवारी,नीलिमा, करिश्मा,प्रिया पांडे,विकांक रंजन इत्यादि भारी संख्या में छात्र -छात्राएं मौजूद थे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here