विंढमगंज में रामनवमी महोत्सव की तैयारी शुरू।जगह-जगह लहराने लगा भगवा ध्वज ।
विंढमगंज सोनभद्र आगामी श्री राम नवमी पर्व कोलेकर तैयारी जोरों पर है। इसको लेकर विंढमगंज के लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। खासकर विंढमगंज बाजार के लोग रामनवमी को लेकर काफी उत्साहित हैं। रामनवमी के दिन विंढमगंज व अन्य जगहों में निकलने वाली श्री रामनवमी शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सभी लोग अपने अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। उधर श्रीरामनवमी शोभायात्रा व श्रीराम सेवा समिति के लोग भी तत्पर हैं। वहीं रामनवमी पर्व को लेकर बाजार में भगवा ध्वज की मांग बढ़ गई है। बता दें कि विंढमगंज बाजार में श्री रामनवमी शोभा यात्रा काफी भव्य निकलती है। शोभा यात्रा को भव्य रूप देने के लिए समिति के लोगों ने काफी पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी है। जो अब अंतिम चरण में है। इसको लेकर समिति की ओर से विंढमगंज थाना से बाजार होते हुए कोन मोड़ तक भगवा पताका, झंडा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है जिससे मधुर भक्ति गाने बज रहे हैं । इससे इस समय बाजार भगवामय दिख रहा है। श्री राम नवमी सेवा समिति के अध्यक्ष लवकुश चंद्रवंशी, ओपी यादव, हर्षित प्रकाश उज्जवल केशरी,अमरेश केशरी , अरविंद गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक प्रताप सिंह,मनिष, प्रेम चंद कुशवाहा, नंदकिशोर गुप्ता,सत्यम जायसवाल,आदि मिलकर तैयारी जोरों पर कर रहे हैं।