मुंबई. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाकर प्रसिद्ध हुई एक्ट्रेस झील मेहता ने लाइफ के नए फेज में एंट्री कर ली है. झील ने सगाई कर ली है. वह बहुत जल्द शादी करने वाली हैं. झील ने सगाई के दौरान की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में उनकी नई फैमिली देखने को मिल रही है. उनके होने वाले पति का नाम आदित्य दुबे है. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे. दोनों की जोड़ी इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने एक नोट भी लिखा है.
पहली दो तस्वीरों में झील मेहता और आदित्य दुबे मुस्कुराते हुए फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. जबकि तीसरी तस्वीर में झील अपने मंगेतर के पेरेंट्स यानी नई फैमिली के साथ फोटो के लिए पोज दे रहे हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि झील ने सुंदर नीला लहंगा-चोली पहना हुआ था. उनकी चोली पर हैवी कढ़ाई का काम हुआ है. उन्होंने इसके साथ एक मैचिंग दुपट्टा कैरी किया हुआ है.
झील मेहता अपने मंगेतर के साथ. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @jheelmehta_)
झील मेहता ने स्टेटमेंट ज्वैलरी और हल्के मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया. वहीं, उनके मंगेतर आदित्य दुबे एक कढ़ाईदार कुर्ता और सफेद जैकेट पहनी हुई थी. दोनों की जोड़ी काफी प्यारी लग रही थी. झील इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “नई शुरुआत. और एक नई फैमिली फोटो.”
झील मेहता की नई फैमिली. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @jheelmehta_)
झील मेहता ने खुद किया मेकअप
झील मेहता ने अपने नोट में आगे बताया कि इस सेरेमनी के लिए उन्होंने अपना मेकअप खुद ही किया था. उन्होंने लिखा, “इस छोटी सेरेमनी के लिए मैंने अपना मेकअप खुद ही किया था!” झील की इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई देने लगे. एक यूजर ने लिखा, “खूबसूरत जोड़ी,” जबकि दूसरे ने लिखा,”बधाई हो, आप दोनों प्यारे लग रहे हैं.”
झील मेहता को जनवरी में किया था आदित्य दुबे ने प्रपोज
बता दें, 2 जनवरी को, झील मेहता ने अपने प्रपोजल नाइट की एक झलक शेयर की थी. इस वीडियो में देखा गया कि उनकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी. उनके दोस्त उन्हें छत पर ले गए, जहां उनके मंगेतर ने उन्हें सरप्राइजिंगली प्रपोज कर देते हैं. इससे वह बहुत इम्प्रेस होती हैं और उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं.
.
Tags: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 12:15 IST