युवा मोर्चा ने स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की उठाई मांग

0

युवा मोर्चा ने स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की उठाई मांग

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय चोपन विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के वार्ड 9 में प्रकाशीय व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने की मांग को लेकर शनिवार को तहसील दिवस में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने पत्र के माध्यम से बताया कि उक्त वार्ड के मुख्य मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था न होने के कारण घनघोर अंधकार व्याप्त रहता है, जबकि ग्राम पंचायत का यह वार्ड,नगर पंचायत ओबरा क्षेत्र से महज दूरी पर स्थित है,इसके बाबजूद भी पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं है।

जैसे तैसे लोग आवागमन करते हैं,और आए दिन प्रकाश के अभाव में घटना दुर्घटना घटित हो जा रही है,पूरे वार्ड की दूरी लगभग 800 मीटर है, जो अंधकारमय रहता है। राहगीर और रहवासी इस विकट समस्या को कई वर्षो से झेल रहे हैं। और वहीं महिलाओं और बुजुर्गों का रात्रि में चल पाना दुभर हो गया है। उक्त समस्त वार्ड में प्रकाशीय व्यवस्था के मद्देनजर स्ट्रीट पोल एवं लाइट लगाए जाने की मांग उठाई गई।उप जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि प्रकाशीय व्यवस्था को जल्द ही सुदृढ़ कर दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपाते वक्त अधिवक्ता उमेश चंद्र शुक्ला,मंडल मंत्री रिजवान अहमद,अरुण भारती,संजय कश्यप मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here