होली पर ये खास पकवान बनाती हैं, ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे, इस बार भी खास तरह से करेंगी सेलिब्रेट होली पर ये खास पकवान बनाती हैं, ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे, इस बार भी खास तरह से करेंगी सेलिब्रेट

0
होली पर ये खास पकवान बनाती हैं, ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे, इस बार भी खास तरह से करेंगी सेलिब्रेट होली पर ये खास पकवान बनाती हैं, ‘भाबीजी घर पर हैं’ फेम शुभांगी अत्रे, इस बार भी खास तरह से करेंगी सेलिब्रेट

नई दिल्ली. पॉपुलर कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में भाभी जी किरदार निभाकर शुभांगी अत्रे जानी मानी स्टार बन चुकी हैं. अपने हर अंदाज से वह फैंस का दिल जीतना भी बखूबी जानती हैं. होली जैसा धमाल मचाने वाला त्योहार भी वह बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि वह इस दिन खाने में क्या खास बनाती हैं.

‘भाबीजी घर पर हैं’ टीवी का मशहूर कॉमेडी शो है. अपने हर एपिसोड में शो ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. इसी शो में शुभांगी अत्रे भाभी जी के किरदार में नजर आती हैं. शुभांगी के करियर को इस शो और किरदार से नई दिशा मिली है. बीते दिनों एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में थीं. अब एक्ट्रेस ने अपने होली प्लान के बारे में बताया है.

1972 की वो फिल्म, जिसके एक सीन में राज कपूर की हीरोइन पर मर मिटे थे शशि कपूर, बोले- ‘तुम बहुत खूबसूरत हो’

शुभांगी ने बताया होली प्लान
‘भाबीजी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे उर्फ ‘अंगूरी भाभी’ ने बताया कि इस बार होली पर वह क्या-क्या व्यंजन तैयार करने वाली हैंय एक्ट्रेस अपने होमटाउन भोपाल के ‘गुजिया’, ‘जलेबी’, ‘बेसन के लड्डू’, ‘चकली’ और ‘भाकरवड़ी’ जैसे कुछ पकवान तैयार करेंगी. उन्होंने बताया, ”मैं हर साल त्योहार मनाने के लिए अपने दोस्तों के लिए ढेर सारी मिठाइयां और स्नैक्स तैयार करती हूं. इस साल भी कुछ अलग नहीं होगा। मैं अपने गृह नगर भोपाल के कुछ व्यंजन तैयार करूंगी. मेरी लिस्ट में ‘गुजिया’, ‘जलेबी’, ‘बेसन के लड्डू’, ‘चकली’ और ‘भाकरवड़ी’ हैं.’

निजी जिंदगी को लेकर रही चर्चा
इसी साल जनवरी में भी शिवांगी खूब सुर्खियों में छाई रही थीं जब उन्होंने 9 सालों बाद अपने पति से अलग होने का फैसला किया था. वह पिछले साल से ही अपने पति पीयूष पूरे से अलग रह रही हैं. अब सामने आया है कि वो पति से अलग तो हो चुकी हैं, लेकिन वो तलाक नहीं लेना चाहती. उनका कहना था कि वह इन सबका असर अपनी बेटी पर नहीं पड़ने देना चाहतीं.

बता दें अपने अब तक के करियर में शिवांगी ‘कसौटी ज‍िंदगी की’, ‘कस्‍तूरी’, ‘च‍िढ़‍ियाघर’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी होली के त्योहार को बहुत सेलिब्रेट करती हैं, हालांकि इस समय वह अमेरिका में हैं और एक्ट्रेस उन्हें बहुत मिस कर रही हैं.

Bhabhiji Ghar Par Hai actress Shubhangi Atre , Bhabhiji Ghar Par Hai , Shubhangi Atre , Shubhangi Atre husband Piyush Poorey , who is Shubhangi Atre husband Piyush Poorey , Shubhangi Atre divorce , why Shubhangi Atre not filing for divorce , Shubhangi Atre husband , Shubhangi Atre age

Tags: Bhabhi ji Ghar par hain, Tv actresses

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here