चतुर्थ एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,ओबरा,सोनभद्र के राष्ट्रीय सेवा योजना की चारो इकाइयों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। प्रातः सभी शिविरार्थी एकत्रित होकर एन एस एस लक्ष्य गीत गाते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा किया गया। शिविरार्थी हाथ में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मतदाता जागरूकता का बैनर लिए खैरटियां ग्राम सभा की ओर चले। रास्ते भर शिविरार्थी ‘लोकतंत्र को बचाना है तो वोट देने जाना है’, ‘अठारह की हो गई बहन, वोट देना तुम्हारा गहना’, ‘छोड़़ के सारे अपने काम, पहले करो मतदान,’ ‘आधी रोटी खाएंगे, वोट देने जाएंगे’, इत्यादि नारा लगाते हुए खैरटियां ग्राम तक पहुंचे। वहां शिविरार्थी अपने अपने दलों में बंट कर गांव के कई हिस्सों में जन सम्पर्क माध्यम से लोगो को वोट देने जैसे जरूरी कार्य से अवगत कराया।। रैली के उपरांत महाविद्यालय में गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि इस समय लोक सभा चुनाव प्रक्रिया चल रही जिसमे यह जागरूकता रैली आवश्यक है।गोष्ठी का संचालन करते हुए डॉ संतोष कुमार सैनी ने चुनावी प्रणाली पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम अधिकारी एवं एन एस नोडल अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने मतदान करने की प्रक्रिया की चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार ने एक वोट के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा पांडेय ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में शिविरार्थी उपस्थित रहे।