पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स के विशेष शिविर का हुआ समापन

0

पाँच दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स के विशेष शिविर का हुआ समापन

– आपदा प्रबंधन के सिखाए गये गुण

सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में विगत पांच दिनों से चल रहे रोवर्स रेंजर्स विशेष प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार देर शाम तक किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजवल्लित कर माँ सरस्वती जी के एवं संत रविदास जी के फोटो चित्र पर माल्यार्पण कर छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व स्कार्फ अलंकरण के साथ किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से प्रत्येक रोवर्स-रेंजर्स अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होता है।प्रत्येक रोवर्स रेंजर्स का दायित्व है कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन पुरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ करें।

कुछ ऐसी परिस्थितियां भी जीवन में आ सकती हैं,जिसमें संसाधनों का अभाव होता है।उस परिस्थिति में शिविर द्वारा प्राप्त वैकल्पिक संसाधन ही विकट परिस्थिति में सहायक होते हैं।प्रशिक्षक सुनील कुमार सिंह,किरन सिंह,शुभम सोनी ने पांच दिनों तक शिविरार्थियों को वैकल्पिक व्यवस्था से भोजन बनाने,टेंट व पुल बनाने का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में रोवर्स रेंजर्स द्वारा भजन,लोकगीत,राष्ट्रीय गीत,सामाजिक कुरीतियों को दूर करने संबंधित एकांकी प्रस्तुत किया गया।अतिथियों का स्वागत भाषण रोवर्स प्रभारी डॉ राजेश प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन रेंजर्स प्रभारी डॉ वैशाली शुक्ला ने किया।
इस दौरान वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो डॉ.राधाकांत पांडेय,डॉ महेन्द्र प्रकाश,डॉ.एस के सैनी,डॉ विकास कुमार,डॉ महीप कुमार साहित,कार्यालय अधीक्षक प्रमोद केशरी,धर्मेंद्र कुमार,सैफुद्दीन,कुंदन व रोवर्स रेंजर्स छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here