नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से शानदार रिव्यूज मिले हैं. हर कोई इस मूवी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. रिलीज होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पहले दिन ‘आर्टिकल 370’ ने शानदार कलेक्शन किया है. वहीं, 23 फरवरी को ‘आर्टिकल 370’ से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक’ ने भी ओपनिंग डे पर अपना जोर दिखाया है. जानिए किस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
‘आर्टिकल 370’ में यामी गौतम की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. आतंकवाद पर करारा चोट करती इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन जबरदस्त शुरुआत की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘आर्टिकल 370’ ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. हालांकि, ये अर्ली स्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद मूवी के कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है.
विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ ने की शानदार शुरुआत
विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ भी बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. इसमें उनके एक्शन अवतार को बहुत पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने पहले दिन भारत में शानदार कमाई की है. सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है. वीकेंड पर ‘क्रैक’ और ‘आर्टिकल 370’ की कमाई में और इजाफा होने की उम्मीद है.
यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है. इसमें एक्ट्रेस ने इंटेलिजेंस ऑफिसर के किरदार में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है. इसमें अरुण गोविल, प्रियामणि और अन्य कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.
विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ एक स्पोर्ट्स एक्शन मूवी है. फिल्म का डायरेक्शन आदित्य दत्त ने किया है. इसमें विद्युत जामवाल के अलावा अर्जुन रामपाल, नोरा फतेही और एमी जैक्शन ने अहम रोल प्ले किया है. ‘क्रैक’ में अर्जुन रामपाल खलनायक के किरदार में छा गए हैं. इस फिल्म को विद्युत जामवाल ने ही प्रोड्यूस किया है.
.
Tags: Article 370, Box Office Collection, Entertainment news., Vidyut Jamwal, Yami gautam
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 09:22 IST