सरफराज- मुशीर खान की जर्सी का नंबर 97 क्यों? बेहद रोचक है कहानी, पिता ने बेटे के डेब्यू पर खोला राज

0
सरफराज- मुशीर खान की जर्सी का नंबर 97 क्यों? बेहद रोचक है कहानी, पिता ने बेटे के डेब्यू पर खोला राज

हाइलाइट्स

सरफराज खान ने डेब्यू को बनाया यादगार
पहली पारी में धमाकेदार अर्धशतक ठोका
सरफराज और उनके छोटे भाई मुशीर की जर्सी का एक ही नंबर है

नई दिल्ली. सरफराज खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार डेब्यू किया है. 26 वर्षीय दाएं हाथ के इस प्रतिभावान बल्लेबाज को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में सरफराज ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से खूब वाहवाही बटोरी. उन्होंने महज 48 गेंदों पर हाफ सेंचुरी जड़ दी. सरफराज के डेब्यू टेस्ट के मौके पर उनके पिता नौशाद खान और पत्नी रोमाना जहूर भी स्टेडियम में मौजूद थी. सरफराज 97 नंबर की जर्सी पहनकर टेस्ट डेब्यू के लिए उतरे. उनके छोटे भाई भी हाल में अंडर 19 विश्व कप में 97 नंबर की जर्सी पहनकर उतरे थे. दोनों भाइयों की जर्सी का एक ही नंबर क्यों है, पिता नौशाद खान ने इसका खुलासा किया है.

मिडिल ऑर्डर में उतरे सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने करियर की पहली टेस्ट पारी में 66 गेंदों पर 62 रन ठोके जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल था. उन्होंने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. जडेजा 110 रन पर नाबाद हैं वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट करियर का 11वां शतक ठोका. रोहित ने 196 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली. भारत ने पहले दिन 5 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं.

VIDEO: डेब्यू टेस्ट में वनडे जैसी बैटिंग, सरफराज खान ने 104.2 के स्ट्राइक रेट से ठोकी फिफ्टी, पत्नी और पिता ने खड़े होकर दी शाबाशी

Ben Stokes 100 Test: बेन स्टोक्स के 5 बड़े विवाद… जेल जाने से लेकर 100 टेस्ट मैच खेलने तक.. मुश्किलों से भरा रहा सफरMobile Media

नौशाद खान ने ऐसे किया जर्सी के नंबर का चुनाव
सरफराज खान के पिता नौशाद खान (Naushad Khan) ने कॉमेंट्री बॉक्स में यह खुलासा किया कि आखिर क्यों उनके दोनों बेटों की जर्सी का एक ही नंबर पर है. नौशाद ने बताया कि उन्होंने अपने नाम पर दोनों बेटों की जर्सी का नंबर का चुनाव किया है. नौशाद ने कहा कि ‘नौ’ मतलब 9 और ‘शाद’ से उन्होंने ‘7’ का मतलब निकाला है. इसलिए दोनों भाइयों की जर्सी का नंबर पर 97 है.

मुशीर खान ने 97 नंबर की जर्सी पहनकर अंडर 19 विश्व कप में 2 शतक जड़े
एक ओर जहां सरफराज पर टेस्ट मैच में सबकी नजरें टिकी हुई हैं वहीं दूसरी ओर मुशीर खान ने हाल में साउथ अफ्रीका में संपन्न अंडर 19 विश्व कप में इसी नंबर की जर्सी पहनकर जलवा बिखेरा था. मुशीर ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में 2 शतक जड़े थे. वह अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे. उन्होंने विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से भी धमाल मचाया था. मुशीर एक ऑलराउंडर के तौर पर तैयार हो रहे हैं.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Sarfaraz Khan