LLC 2023: शाहिद अफरीदी की टीम पर कहर बनकर बरसे गौतम गंभीर, फिर भी नहीं मिली जीत

0
LLC 2023

legends league cricket 2023: लिजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का पहला मुकाबला दोहा में 10 मार्च को इंडिया महाराजा और एशिया लायंस (india maharaja vs asia lions) के बीच खेला गया।

भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir in LLC 2023) के नेतृत्व वाली इंडिया महाराजा और शाहिद अफरीदी की अगुवाई वाली एशिया लायंस के बीच टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। लेकिन इस रोचक मैच में अंत में जीत अफरीदी की टीम की हुई। इंडिया महाजरा महज 5 रन से मैच हार गया।

एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके चलते एशिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बोर्ड पर लगा दिए। मिस्बाह उल हक ने 146 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 रन की तूफानी पारी खेली।इसके अलावा उपुल थरंगा ने भी अच्छे 40 रन बनाए। वहीं इंडिया महाराजा की तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी और परविंदर अवाना ने 2-2 विकेट झटके। जबकि इरफान पठान और अशोक डिंडा को भी 1-1 सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: New Maruti EECO: सबसे सस्ती 7 सीटर कार ने बनाया रिकॉर्ड, खरीद ले गए 10 लाख लोग

गौतम गंभीर का अर्धशतक नहीं दिला पाया टीम इंडिया को जीत

166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा के लिए कप्तान गौतम गंभीर के अलावा कोई भी दिग्गज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हर किसी ने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। लेकिन रिटायरमेंट के इतने सालों बाद भी गौतम गंभीर के बल्ले में वही धार देखने को मिली, जिसके लिए वह जाने जाते थे।

गंभीर ने एलएलसी (LLC 2023) के पहले मुकाबले में एशिया लायंस के खिलाफ 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। उनका बल्ला शाहिद अफरीदी की टीम के खिलाफ जमकर बरसा। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम अंत में सिर्फ 5 रन से हार गई। एशिया की तरफ से सर्वाधिक 3 विकेट सोहैल तनवीर ने लिए। वहीं इसुरु उदाना, तिलकरत्ने दिलशान, थिसारा पेरेरा और अब्दुल रज्जाक ने भी 1-1 विकेट झटका।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here