ऋतिक रोशन और सबा आजाद (Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad) पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं।
यही वजह है कि वो वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए, क्योंकि इस शो में सबा (Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad) भी हैं। खैर। ऋतिक और सबा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और यूजर्स बेहूदे कॉमेंट भी कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सबा को ‘कंगना की सस्ती कॉपी’ कहा है।
गर्लफ्रेंड सबा आजाद का साथ देने पहुंचे ऋतिक
मुंबई में शुक्रवार को Rocket Boys 2 की स्क्रीनिंग का ग्रैंड इवेंट हुआ। इसमें वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट नजर आई। वहां पर अर्जुन राधाकृष्णनन, परवाना ईरानी, जिम सरभ, दिब्येंदू भट्टाचार्या, ईश्वक सिंह और सबा आजाद सहित और भी सितारे मौजूद थे। ऋतिक रोशन भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad) का साथ देने पहुंचे।
यह भी पढ़ें: सुपरहिट Pathaan के बाद शाहरुख खान Dhoom 4 से करेंगे धमाका
यूजर्स ने सबा आजाद को देख किए ऐसे-ऐसे कॉमेंट
इवेंट में Saba Azad को देखने के बाद यूजर्स भद्दे-भद्दे कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘कंगना वाइब्स आ रही हैं इस लड़की से।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया, ‘ये कंगना जैसी दिख रही है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘सस्ती कंगना लग रही है।’
‘फाइटर’ की कर रहे हैं तैयारी
ऋतिक रोशन इन दिनों अपकमिंग मूवी ‘फाइटर’ की जमकर तैयारी कर रहे हैं। वो खूब वर्कआउट कर रहे हैं और बॉडी बना रहे हैं। इस मूवी में वो दीपिका पादुकोण संग नजर आने वाले हैं।