SBI ने पेश की बंपर रिटर्न वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानिए कितने दिनों में होगी मैच्योर?

0
SBI ने पेश की बंपर रिटर्न वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, जानिए कितने दिनों में होगी मैच्योर?

SBI FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposits) की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत एफडी कराने वाले ग्राहकों को 7 फीसदी से अधिक की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में 5 से लेकर 25 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. नई ब्याज दरें 15 फरवरी, 2023 से लागू हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें सामान्य निवेशकों को दी जाने वाली दरों से 25 बेसिस प्वाइंट्स अधिक होंगी.

बैंक ने की नई रिटेल FD स्कीम की शुरुआत

इसके अलावा, अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा करने के बाद स्टेट बैंक ने नई रिटेल एफडी स्कीम की शुरुआत की है. जिसका नाम अमृत कलश जमा योजना रखा गया है. इस स्कीम के तहत एफडी कराने वाले सामान्य लोगों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को इस योजना के तहत एफडी पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

जानिए कितने दिनों में मैच्योर होगी स्कीम

यह एफडी स्कीम 15 फरवरी, 2023 से निवेशकों के लिए उपलब्ध है और 31 मार्च, 2023 तक वैध रहेगी. नई स्कीम 400 दिनों में मैच्योर हो जाएगी. यानी आपको इस स्कीम के तहत चार सौ दिनों के लिए निवेश करना होगा. सामान्य निवेशक इस स्कीम के तहत अगर दो लाख रुपये का निवेश करते हैं, तो उन्हें सालाना 16,034 रुपये की कमाई ब्याज के रूप में होगी. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज के रूप में 17,200 रुपये मिलेगा.

जानिए कितने साल की एफडी पर कितना मिलेगा ब्याज

एसबीआई ने दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की FD पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. अब ब्याज दर 6.75 से बढ़कर 7 प्रतिशत हो गई है. बैंक ने 3 साल से 10 साल की एफडी स्कीम पर ब्याज दरों को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया है. 7 से 45 दिनों की अवधि की FD पर 3.00 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. 46 से 179 दिनों की योजना के लिए नई ब्याज दर 4.05 प्रतिशत है, जबकि 180-210 दिनों की FD के लिए दर 5.25 प्रतिशत है. बताते चलें कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके बाद से प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंक अपनी एफडी स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here