नयी दिल्ली. मध्य दिल्ली (Delhi) के करोल बाग इलाके में शनिवार तड़के पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की एक शाखा में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि आग लगने की सूचना तड़के करीब सवा पांच बजे मिली, जिसके बाद दमकल की 17 गाड़ियां घटनास्थल पर रवाना की गईं।
दमकल विभाग ने बताया कि आग पर सुबह करीब सात बजे काबू पा लिया गया। इसके अलावा नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में भी आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग को तड़के चार बजे के आसपास इसके बारे में जानकारी मिली और दमकल की 12 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे आग पर काबू पा लिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।