नयी दिल्ली. पश्चिमी दिल्ली (Delhi) के पंजाबी बाग स्थित इंदिरा कॉलोनी के ट्रांसपोर्ट नगर की झुग्गियों में बृहस्पतिवार देर रात भीषण आग (Fire) लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दमकल अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें रात 1.27 बजे सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। इलाके की 10 से 12 झुग्गियां आग की चपेट में आग गईं। आग पर तड़के 4.55 बजे काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Delhi | A massive fire broke out in the slums of Transport Nagar in the Punjabi Bagh area last night; no casualty was reported pic.twitter.com/s5XTQMbTrg
— ANI (@ANI) February 10, 2023
दरअसल आग लगते ही सूचना दमकल विभाग को दी गई थी। लेकिन दमकल वाहनों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आग विकराल रूप ले चुकी थी। आखिरकार जैसे तैसे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मामले पर SDO बत्ती लाल मीणा ने बताया कि, “रात 1:30 बजे झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 12-13 गाड़ियों ने सुबह 4 बजे तक आग पर काबू पाया।”
हालांकि अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी और इसमें कितना नुकसान हुआ है।