विनय कुमार
नागपुर में खेले जा रहे AUS vs IND Test सीरीज के पहले मैच के पहले दिन घातक तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 400 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज किया और 400 या इससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पांचवें तेज़ गेंदबाज बने। कपिल देव और ज़हीर ख़ान के ख़ास क्लब में शामिल हुए। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया।
उन्होंने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स केरी (Alex Carey Wicket-keeper Australia) का विकेट चटकाते ही टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट पूरे किए और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उनके टेस्ट करियर में 452 विकेट हो चुके थे।
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले रहे, जिन्होंने अपने करियर में कुल 609 विकेट हासिल किए थे। लेकिन, इस मैच के पहले दिन दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में गिने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज़ हो गया।
करीब 3 साल बाद अपनी धमाकेदार सिग्नेचर फ़ॉर्म में लौटे महान बल्लेबाज विराट कोहली फील्डिंग में एक बार फिर निराश करते नजर आए। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Nagpur Test Match, 2023) के पहले दिन के मैच के दौरान स्लिप पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ दिए। उनके हाथ से इस कैच के छूटते ही विराट कोहली ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया।
गौरतलब है कि नागपुर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है। इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की बल्लेबाज़ी के दौरान विराट कोहली ने अपनी ख़राब फील्डिंग से खेलप्रेमियों को निराश किया। दरअसल हुआ यूं कि भारत के लिए पहले दिन की बोलिंग का 16वां ओवर अक्षर पटेल करने आए थे। इस दौरान उनकी पहली ही गेंद पर Steve Smith ने एक शॉट खेलना चाहा, लेकिन वह गेंद पीछे खड़े विराट कोहली को छूती हुई निकल गई। इस कैच को लपकते ही स्टीव स्मिथ आउट हो जाते। लेकिन, कोहली इस कैच को लपक नहीं सके। कैच छूट गया। बता दें कि यह कोहली के करियर का 100वां कैच छूटा। इससे पहले भी विराट कई बार कैच छोड़ चुके हैं।
AUS vs IND Nagpur Test में दोनों देशों की Playing-XI
भारत (India)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (KS Bharat Wicket-keeper), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया (Australia)
डेविड वॉर्नर (David Warner) उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja), मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne), स्टीव स्मिथ (Steve Smith), मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (Alex Carey Wicket-keeper), पैट कमिंस (Patt Cummins Captain), नाथन लियोन (Nathan Lyon), टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड (Scott Boland)।