नई दिल्ली. दुनिया भर में चल रही मंदी के चलते कई बड़ी कंपनियां छंटनी कर रही है। जिसमें अमेज़न, फेसबुक, ट्वीटर, माइक्रोसॉफ्ट और इन्फोसिस समेत कई कंपनियां शामिल है। अब इनमें डेल टेक्नोलॉजीज (Dell Technologies) का भी नाम शामिल हो गया है। डेल ने पूरी दुनिया में अपने कर्मचारियों की संख्या 5 प्रतिशत घटाने का निर्णय लिया है। कंपनी लगभग 6,650 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है।
Dell Technologies Inc to cut about 6,650 jobs or 5% of its global workforce, as it struggles with a slump in the personal computer market: Reuters pic.twitter.com/tgZmTtCaXm
— ANI (@ANI) February 6, 2023
मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी बाजार की कठिन परिस्थितियों का सामना कर रही है। जिसके चलते उसने यह फैसला लिया है। कंपनी का कहना है कि यह स्थिति बाजार की स्थिति पर निर्भर कर रही है जिसकी वजह से कंपनी का कारोबार प्रभावित हो रहा है। योजना पर अमल तब किया जाएगा जब आगे भी कंपनी को इसका नुकसान सीधा झेलना पड़ेगा।
कंपनी का कहना है कि उसने पहले भी आर्थिक मंदी का सामना किया है और मजबूत बनकर उभरी है। कंपनी ने 2020 में भी इसी तरह की छंटनी की घोषणा की थी, जब कोविड महामारी ने दस्तक दी थी।