Dell Layoffs: पिछले साल से दुनियाभर में शुरू हुआ छंटनियों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं. लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने बीते कई महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती की है. कटौती चाहे किसी भी कारण से क्यों न की गयी हो, इसका खामियाजा कर्मचारियों को भुगतना पड़ा है. कुछ ही दिनों पहले माइक्रोसॉफ्ट ने अपने कर्मचारियों की छंटनी की थी और अब खबर आ रही है कि देश की सबसे बड़ी Dell टेक्नोलॉजी भी अपनी कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी ने करीबन 6,650 कर्मचारियों को कंपनी से निकालने की बात कही है और उसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली है.