Sunny Deol | सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को बताया वार्मथ फॉर विंटर, फैंस ऐसे लुटा रहे अपना प्यार

0
Sunny Deol

Photo – Instagram

मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। वो इस फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं। उनकी ये फिल्म 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गदरः एक प्रेम कथा’ का सीक्वल है। जिसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो चुका है। फैंस फर्स्ट लुक पोस्टर को देखकर उनकी इस फिल्म को देखने के बेहद उत्साहित हैं।

हाल ही में सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें वो अपने पिता और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर स्माइल नजर आ रही हैं। सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को अपना मोटिवेशन बताया है। तस्वीर शेयर कर एक्टर सनी देओल ने लिखा, “माई मोटिवेशन, माई वार्मथ फॉर विंटर” साथ ही उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किया है।

यह भी पढ़ें

उनके इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस और सेलेब्स सभी उनपर अपना प्यार लुटा रहे हैं। उनके इस पोस्ट को अब तक 46 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि सनी देओल अपने पिता धर्मेद्र के साथ ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘अपने’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। फिलहाल, सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here