नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत के क्वेटा में रविवार (5 फरवरी) को पुलिस मुख्यालय और क्वेटा छावनी के गेट के पास बड़ा बम विस्फोट होने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके के पास धमाके में कम से कम पांच लोग घायल हुए है। बचाव अधिकारी ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि, घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
अधिकारी ने यह भी बताया कि, पुलिस और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।आज हुए इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने ली है।