eKYC नहीं कराने पर रुक सकता है पैसा
किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ लेना है, तो eKYC कराना बेहद जरूरी है. अगर कोई किसान eKYC नहीं कराते हैं, तो उनकी 13वीं किस्त रुक सकती है. eKYC आप खुद से घर बैठे कर सकते हैं, तो अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाकर भी eKYC करा सकते हैं.