चेन्नई : मशहूर (Famous) प्लेबैक सिंगर (Playback Singer) वाणी जयराम (Vani Jairam) अब हमारे बीच नहीं रही। सिंगर का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 25 जनवरी, 2023 को वाणी जयराम को भारत सरकार द्वारा तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा वो 3 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल कर चुकी थी।
सिंगर बतौर प्लेबैक सिंगर इंडस्ट्री में 50 साल पूरे कर चुकी थी। वो 18 भाषाओं में 10 हजार से अधिक गाने रिकॉर्ड कर चुकी थी। न्यूज एजेंसी ANI के रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु की थाउज़ेंड लाइट्स पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम चेन्नई में अपने आवास पर मृत पाई गईं हैं।
यह भी पढ़ें
Tamil Nadu | Veteran playback singer Vani Jairam found dead at her residence in Chennai, say Thousand Lights Police officials. Details awaited.
She was conferred with the Padma Bhushan award for this year.
(Pic: Vani Jairam’s Facebook page) pic.twitter.com/TEMHbHw11s
— ANI (@ANI) February 4, 2023
हालांकि, अभी तक उनके निधन का कारण साफ नहीं हो पाया है। बता दें कि वाणी जयराम का जन्म तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। वह एक संगीतकार परिवार से थी। उन्होंने 1971 में बतौर प्लेबैक सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी। वाणी जयराम ने ओपी नैय्यर, आरडी बर्मन, मदन मोहन, केवी महादेवन, चक्रवर्ती, सत्यम और इलैयाराजा समेत कई अन्य मशहूर संगीतकारों के साथ काम कर चुकी थीं।