मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfiee) का पहला गाना ‘मैं खिलाड़ी’ आज रिलीज हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरुचा और डायना पेंटी कातिलाना डांस स्टेप फॉलो करती नजर आ रही हैं। गाने को उदित नारायण और अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है। ये गाना प्ले DMF के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम हो रहा है। गाना फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
इस गाने को अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं 81 हजार लोगों को ये गाना अपना दिवाना बना चुका है। बता दें कि ‘मैं खिलाड़ी’ गाना 90 के दशक में आई फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के टाइटल ट्रैक का रीक्रिएशन है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ सैफ अली खान नजर आए थे, लेकिन 29 साल बाद फिल्म ‘सेल्फी’ के ‘मैं खिलाड़ी’ गाने में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी थिरकते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें
गौरतलब है कि राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सेल्फी’ में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी के अलावा नुसरत भरुचा और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन ने मिलकर किया है। फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।