आज अहमदाबाद में IND vs NZ T20I Series, 2023 का खिताबी मुकाबला है। पिछले 2 मैचों में नाकाम रहे टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में से किसी एक को बेंच पर बिठाया जा सकता है। कप्तान हार्दिक पांड्या ,(Hardik Pandya Captain Team India) एंड कंपनी आज के मैच को जीतने के लिए जान झोंक देगी। आइए जानें किसे मिल सकता है तूफानी बल्लेबाज़ी की उम्मीद को लेकर आज मौका।
माना जा रहा है कि आज सलामी बल्लेबाज़ शुबमन गिल (Shubhman Gill) की जगह पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। गौरतलब है कि भारतीय टीम के ओपनर्स शुबमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी तक खेले गए दोनों मैचों में फुस्स नज़र आए। मुकाबलों में हालांकि, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन, T20 सीरीज में वे बढ़िया प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
यह भी पढ़ें
इनके अलावा, गेंदबाज़ी सेक्शन में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल में से किसी एक को मौका मिलेगा। क्रिकेटपंडितों के मुताबिक, पिछले 2 मैचों में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं होगा, बल्कि, सलामी बल्लेबाज़ों के प्रदर्शन पर गौर करने की आवश्यकता है।
पिछले 5 T20I मैचों में शुबमन गिल का प्रदर्शन
7 रन, 5 रन, 46 रन, 7 रन, 11 रन
पिछले 5 T20I मैचों में ईशान किशन का प्रदर्शन
37 रन, 2 रन, 1 रन, 4 रन,19 रन
IND vs NZ 3rd T20I संभावित Playing-XI
पृथ्वी शॉ, जितेश शर्मा, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
-विनय कुमार