FIH Men’s Hockey World Cup, 2023 के दूसरे दिन शनिवार, 14 जनवरी को होने वाले तीसरे मैच में Pool-B में शामिल बेल्जियम और साउथ कोरिया के बीच संग्राम (Belgium vs South Korea Bhuvaneshwar, 2023) होगा। इस ताज़ा वर्ल्ड कप में इन दोनों टीम का यह पहला मैच है। यह मैच आज शाम 5 बजे भुवनेश्वर के कलिंग अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानें दोनों देशों की टीम में शामिल खिलाड़ी और कोच के नाम –
यह भी पढ़ें
बेल्जियम (Belgium)
बेल्जियम की टीम
लोइक वैन डोरेन, आर्थर वैन डोरेन, विंसेंट वनश, जॉन-जॉन डोहमेन, फ्लोरेंट वैन ऑबेल, टॉम बून, सेबेस्टियन डॉकियर, सेड्रिक चार्लीयर, गौथियर बोकार्ड, निकोलस डी केर्पेल, अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स, फेलिक्स डेनेयर (सी), साइमन गौगनार्ड, आर्थर डी स्लोवर, लोइक लुपर्ट, एंटोनी किना, विक्टर वैग्नेज़, टैंगी कोसिन्स।
रिज़र्व खिलाड़ी:
मैक्सिम वैन ओस्ट, थिबॉए स्टॉकब्रोक्स
कोच: मिशेल वैन डेन ह्यूवेल
साऊथ कोरिया (South Korea)
किम जेहयोन, ली गैंगसन, ली नामयॉन्ग, जंग मांजे, ह्वांग ताएओल, ली जुंगजुन, सेओ इनवू, जी वू चेओन, ली ह्येसंग, किम जेहान, किम सुनघ्युन, जियोंग जुनवू, ली सेनघ्युन, किम ह्योंगजिन, जंग जोंग्युन, जियोन ब्यूंगजिन, यांग जिहुन, ली जुयुंग।
रिज़र्व खिलाड़ी:
किम ह्योनहोंग, किम क्यूबोम
कोच: क्यो सोक शिन
आज शाम को ही 7 बजे Pool-B का दूसरा मैच जर्मनी और जापान के बीच होगा। यह मैच भी भुवनेश्वर में खेला जाएगा।
-विनय कुमार