नई दिल्ली/नागपुर. खेल क्षेत्र में मिली एक खबर के अनुसार, महाराष्ट्र (Maharashtra) के 13 साल के बल्लेबाज यश चावडे ने एक वृहंगम इतिहास रच दिया है। दरअसल यश ने मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में 508 रन की नाबाद और शानदार पारी खेली है। महाराष्ट्र की उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में बीते शुक्रवार को खेले गए 40-40 ओवर के इस मैच में यश की टीम सरस्वती विद्यालय ने बिना विकेट खोए पहाड़ जैसे 714 रन बना दिए।
9 रन पर ऑल आउट हुई विरोधी टीम
इसके जवाब में प्रतिद्वंद्वी सिद्धेश्वर विद्यालय की टीम पस्त हौंसलों के चलते 5 ओवर में सिर्फ 9 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सरस्वती विद्यालय ने यह मैच 705 रन के विशाल स्कोर से मैच जीता।
ताबड़तोड़ 81 चौके और 18 छक्के
जानकारी दें कि बल्लेबाज यश ने अपनी पारी में 178 गेंदों का सामना किया और शानदार ताबड़तोड़ 81 चौके और गगनभेदी 18 छक्के जमाए। इस शानदार बलेबाजी के चलते यश किसी भी इंटर स्कूल लिमिटेड ओवर क्रिकेट मैच में 500 रन या इससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले देश के पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस प्रकार यश लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 500+ रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।
पता हो कि इस कैटेगरी में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम पर है। चिरथ ने 2022 में श्रीलंका में हुए एक अंडर-15 मैच में ऐसी ही 553 रन की विशाल पारी खेली थी।