नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जल्द ही दूल्हा बनने वाले है। केएल राहुल और बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी की शादी की खबरें चल रही है। इसबीच खबर मिली है कि, भारतीय टीम का एक और खिलाड़ी जल्द ही घोड़ी चढ़ने वाला है। हम बात कर रहे हैं अक्षर पटेल (Axar Patel) की। भारत के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले है।
अक्षर पटेल (Axar Patel) अपनी मंगेतर मेहा पटेल से इसी महीने शादी करेंगे। इसी वजह से बीसीसीआई ने अक्षर को न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ घरेलू वनडे और टी20 सीरीज से छुट्टी दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान करते हुए बोर्ड ने बताया था कि अक्षर पारिवारिक कारणों की वजह से सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।
यह भी पढ़ें
बता दें कि, पिछले साल अक्षर (Axar Patel) ने अपने जन्मदिन के मौके पर मेहा को शादी के लिए प्रपोज किया था। उन्होंने खुद तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को इस बारे में बताया था। अक्षर पटेल की मंगेतर मेहा पेशे से डायटिशियन और न्यूट्रीनिस्ट हैं। ऐसे मे वो अक्षर की डाइट का भी ख्याल रखती हैं।