Joshimath Land Sinking: बीते कुछ समय से उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धसाव के मामले काफी बढ़ गए हैं. भू धसाव की वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामला इतना बिगड़ चुका है कि, लोगों को अपने घरों को छोड़ दूसरे जगह पर शिफ्ट भी करना पड़ रहा है. बता दें दें यहां के सैंकड़ों घरों में दरार आ चुकी है और इसी वजह से वहां के प्रशासन के लोग अलर्ट मोड पर आ चुके हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद भी जोशीमठ के हालातों पर नजर रखे हुए हैं. अगर आप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं तो जोशीमठ के लोगों के रोते-बिलखते वीडियोज को भी वायरल होते देख सकते हैं.