कियारा आडवाणी ने हाल ही में एक एथनिक आउटफिट ब्रांड के लिए ब्राइडल लुक में शूट करवाया है. एक्ट्रेस लाल जोड़े में काफी स्टनिंग लग रही हैं. उन्हें पारंपरिक तरीके से सिर पर लाल घूंघट डाला हुआ है. इस लुक को देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं और कह रहे हैं कि कब वह सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी रचाएंगी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा…इसमें होते तो ज्यादा सही रहता.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “सिड से शादी कब कर रहे हो..मैं इंतजार नहीं कर सकता”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”क्या लुक है खूबसूरत…आप अपनी रियल शादी में कितनी प्यारी लगोगी”.