यूपी में आज तेज हवा चलने की संभावना
यूपी की राजधानी लखनऊ में शीतलहर के प्रकोप से जनजीवन प्रभावित हुआ है. भयंकर ठंड ने जहां लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है, वहीं घने कोहरे के कारण सड़क पर निकलने में काफी दिक्कत हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने आज तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा हल्की बूंदाबांदी की भी आशंका है. साथ ही 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है.
ओडिशा में भी शीतलहर का कहर
ओडिशा में भी शीतलहर का कहर जारी है और वहां कोरापुट जिले के सिमिलिगुड़ा में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के 14 मौसम केंद्रों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुंदरगढ़ में तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस, फूलबनी में 4.9 डिग्री सेल्सियस और झारसुगुडा में 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री कम 12.5 डिग्री सेल्सियस.
बिहार का मौसम
पटना में सोमवार को ठंड ने बीते कई दिनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सोमवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पटना के तापमान में कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसके कारण ठंड का सितम बढ़ता जा रहा है. कोल्ड डे अभी बरकरार रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक 11 जनवरी तक कोल्ड डे रहेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम 14 से 15 डिग्री तक रहेगा. वहीं इसके बाद 12 और 13 जनवरी को न्यूनतम आठ डिग्री और अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 15 जनवरी को न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.
कोहरे से परेशानी बढ़ी
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा और उसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. आईएमडी ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में अगले 24 घंटों में रात और सुबह के दौरान कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने की संभावना है.
कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य
पंजाब के बठिंडा और अंबाला, उत्तर प्रदेश के आगरा और लखनऊ (अमौसी) तथा हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में दृश्यता शून्य तक पहुंच गयी और पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, भिवानी, दिल्ली के सफदरजंग, रिज, गंगानगर, वाराणसी, फुर्सतगंज और भागलपुर में 25 मीटर, वहीं हिसार, करनाल, पालम, मेरठ, लखनऊ, बहराइच और पटना में दृश्यता 50 मीटर रही. मौसम की मार का असर विमानों और ट्रेन के परिचालन पर भी देखने को मिला. खराब मौसम के कारण 267 ट्रेन विलंबित हुईं.
शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 24 घंटे के बाद शीत लहर की स्थिति में कमी आने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दो पश्चिमी विक्षोभों के बीच एक बड़े अंतर के कारण भीषण ठंड का लंबा दौर देखने को मिला, जिसका मतलब है कि बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं.