राहुल गांधी के टी-शर्ट की कीमत 41257 रुपये
भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं, उसी तस्वीर में वही टी-शर्ट नजर आ रही है, जिसे राहुल गांधी पहने दिख रहे हैं. टी-शर्ट के साथ ब्रांड और उसकी कीमत भी दिख रही है. बीजेपी ने तस्वीर के माध्यम से राहुल गांधी पर हमला किया और कहा कि कांग्रेस सांसद महंगी कंपनी बर्बरी की टी-शर्ट पहनते हैं. जिसकी कीमत 41257 रुपये है. तस्वीर के साथ बीजेपी ने कैप्शन में लिखा भारत देखो. हालांकि बीजेपी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने पलटवार किया और लिखा, अरे…घबरा गये क्या? भारत जोड़ो यात्रा में जनसैलाब को देखकर. कांग्रेस ने आगे लिखा, मुद्दे की बात करो….महंगाई और बेरोजगारी पर बोलो.