गौरतलब है कि ऋषभ पंत को 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर अपने घर रुड़की जाते समय एक भयानक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. इससे उनके माथे, टखने, कलाई पर चोटें आईं, उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट फट गया और उनकी पीठ पर घर्षण की चोटें आईं. उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा था, जहां से उन्हें अब आगे के इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां उनके लिगामेंट की सर्जरी होगी. पंत लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे.