Happy Birthday Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 5 जनवरी, 1986 को आरा में हुआ था. पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र में की थी और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. पवन सिंह एक ऐसे स्टार हैं, जिनकी लाइफ के बारे में लगभग हर किसी को पता है, जो हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. पवन सिंह ने बर्थडे से पहले एक इंटरव्यू में बात करते हुए अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बहुत सी बातें शेयर की है. पवन सिंह कहते हैं, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कम काम करिए, लेकिन ऐसा काम करें जिसकी चर्चा हो.