विंढमगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ आशीष कुमार, पुत्र प्रेमचंद यादव, बीते दिन से लापता है।

0

 

विंढमगंज क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ आशीष कुमार, पुत्र प्रेमचंद यादव, बीते दिन से लापता है। ग्रामीणों के अनुसार, आशीष कुमार, जो कक्षा 8 का विद्यार्थी था, शाम लगभग 6 बजे दिनांक 30-11-2025 को अपने घर से शौच के लिए निकला था और लगभग 150 मीटर दूर स्थित केवाल ग्राम के एक तालाब की ओर गया। इसी दौरान उसके तालाब में गिरने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

जिस तालाब के पास आशीष गया था, वह ग्राम केवाल का प्रमुख तालाब है, जहाँ पर मछली पालन का कार्य किया जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब की गहराई लगभग 20 से 25 फीट है। तालाब की सुरक्षा और निगरानी का कार्य ठेकेदार द्वारा नियुक्त दो व्यक्तियों—सुधन और अजमेरू—के द्वारा किया जाता था। घटना के समय भी वे दोनों आसपास ही मौजूद बताए जा रहे हैं, हालांकि उन्हें इस घटना का पता काफी देर बाद चला।

सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ तालाब किनारे इकट्ठा हो गई। तत्काल स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया जो ग्राम सलैयाडीह के ही रहने वाले हैं। पानी की अधिक गहराई और कीचड़ ज्यादा होने की वजह से तलाशी अभियान में कठिनाई आ रही है। गोताखोर लगातार तालाब में खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक आशीष कुमार का कोई पता नहीं चल पाया है। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में दुख और चिंता का माहौल है।

घटना की जानकारी होने पर विंढमगंज थाना प्रभारी श्री चंद्रशेखर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गए हैं। उन्होंने मौके का निरीक्षण किया और गोताखोरों को तेजी से तलाश जारी रखने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने आसपास के लोगों से भी घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आशीष तालाब में कैसे गिरा और क्या किसी प्रकार की लापरवाही हुई है।

ग्रामीणों ने तालाब पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि तालाब की गहराई अधिक होने के बावजूद उचित सुरक्षा उपाय नहीं किए गए थे, जिससे इस तरह की घटना आसानी से हो सकती थी।

फिलहाल, आशीष की खोज जारी है और पूरा क्षेत्र उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहा है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here