सामाजिक प्रगति परिषद ने प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
ओबरा/सोनभद्र। स्थानीय किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के पेंटिंग व रंगोली प्रतिभागियों को सामाजिक प्रगति परिषद ने सोमवार को सम्मानित किया। सामाजिक प्रगति परिषद के द्वारा आयोजित भव्य देव दीपावली महापर्व रेणुका छठ घाट के कार्यक्रम के आयोजक अरविन्द सोनी ने बताया कि उक्त स्कूल के दो दर्जन से ज्यादा बच्चों ने पेटिंग व रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था,और उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर पेटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व रंगोली प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर लिया। सभी प्रतियोगियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। ताकि पुनः उनकी कला में और निखार आए व भविष्य में इससे भी बेहतर मुकाम हासिल करे।


इस दौरान किड्स केयर इंग्लिश स्कूल के डॉयरेक्टर एसपी तनेजा,मैनेजिंग डायरेक्टर अमरदीप सिंह व प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुप्ता,शिक्षक कुमार सौरभ सिंह,शिक्षिका प्रतिमा शुक्ला,तान्या यादव,मोनू कुमार, बीना पनिका,आकांक्षा तिवारी,प्रभजीत कौर इत्यादि मौजूद रहे।


