मिशन शक्ति केंद्र की तत्परता से भटकी हुई बालिका सकुशल परिजनों को सुपुर्द
सोनभद्र ब्यूरो चीफ दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)–डिजिटल भारत न्यूज टुडे नेटवर्क 24×7 LIVE
सोनभद्र/ओबर। मिशन शक्ति केंद्र ओबरा में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण को सूचना प्राप्त हुई कि एक युवती परियोजना अस्पताल ओबरा के पास भटक रही है। सूचना पर थाना ओबरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।मौके पर पाई गई युवती का नाम अनीषा यादव पुत्री सकुर यादव, निवासी गुरुड़ पनारी, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र, उम्र लगभग 19 वर्ष पाया गया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह किसी बात से नाराज़ होकर घर से निकल गई थी और भटकते हुए परियोजना अस्पताल के समीप पहुँच गई थी।पुलिस द्वारा महिला आरक्षी सुनीला पटेल को साथ लेकर युवती को PRV-5286 के माध्यम से मिशन शक्ति केंद्र लाया गया,जहाँ उसकी काउंसलिंग की गई।

काउंसलिंग के दौरान उसे समझाया-बुझाया गया और शांत होने के पश्चात पुलिस टीम द्वारा युवती को उसके घर गुरुड़ पनारी ले जाकर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया।और वहीं बालिका के परिजनों द्वारा थाना ओबरा पुलिस की इस तत्पर एवं संवेदनशील कार्यवाही की सराहना की गई।*


