संवाददाता- उमेश कुमार भारती -(छत्तरपुर/पलामू/झारखण्ड)–डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE

छानबीन में जुटी पुलिस, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदाग गांव में मंगलवार की शाम एक युवक का शव कुएं में तैरता हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बीरेंद्र सिंह (22 वर्ष), पिता अर्जुन सिंह, निवासी मुरुमदाग गांव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक चार दिनों से लापता था।
मंगलवार की देर शाम कुछ ग्रामीण पंचायत भवन के समीप टहलने निकले थे, तभी उन्होंने सड़क किनारे स्थित एक कुएं में शव को तैरते देखा। इसकी सूचना तुरंत छतरपुर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी।
ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। मृतक के परिजनों ने इस मामले को हत्या बताते हुए जांच की मांग की है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।


