शराब की लत बनी मौत का कारण, रेल हादसे में युवक की दर्दनाक मौत ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की

0

शराब की लत बनी मौत का कारण, रेल हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की
संवाददाता – प्रेमचंद, विंढमगंज (सोनभद्र)

विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलैयाडीह में सोमवार की देर रात हुई रेल दुर्घटना में सिकंदर कुमार (उम्र लगभग 22 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र की मौत हो गई। मृतक का भाई अशोक कुमार बीयार ने बताया कि रात लगभग दो बजे तक उसका भाई घर पर ही था। इसके बाद वह कहां गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। सुबह जब परिवारजनों ने खोजबीन की तो पता चला कि सिकंदर की मौत रेल हादसे में हो चुकी है।

ग्रामीणों के अनुसार, इस दुर्घटना का मुख्य कारण शराब का सेवन बताया जा रहा है। बताया गया कि मृतक ने हादसे से पहले शराब पी रखी थी। सलैयाडीह गांव और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से देसी शराब का अवैध निर्माण और बिक्री का धंधा चल रहा है। कई घरों में यह काला कारोबार खुलेआम किया जा रहा है, जिसके कारण आए दिन इस क्षेत्र में नशे से जुड़ी घटनाएं घट रही हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। उनका कहना है कि जब तक इस कारोबार पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक ऐसी दुखद घटनाएं होती रहेंगी और युवा वर्ग नशे की जद में फंसता जाएगा।

गांव के लोगों का कहना है कि प्रशासन को नियमित रूप से छापेमारी कर शराब बनाने वालों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि किसी और परिवार को ऐसी असमय मृत्यु का दर्द न झेलना पड़े।
ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की है।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here