सीओ के नेतृत्व में यातायात नियम के तहत चलाई गई चेकिंग अभियान |
दुद्धी, सोनभद्र। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर शाम को सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में दुद्धी कस्बे के म्योरपुर तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। सघन चेकिंग अभियान के दौरान गुजरने वाले वाहनों की जाँच -पड़ताल की गई जिसमें कई वाहन चालकों के सख्त निर्देश भी दिए गए हैं तथा कई गाड़ियों का वैध कागजातों के अभाव में चालान किया गया। इस जाँच के क्रम में काली फ़िल्म लगाने वाले वाहन स्वामियों को सख्त निर्देश दिए गए।

सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर पर दुद्धी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 4 वाहनों का चालान किया गया। वाहनों चालकों को हेलमेट और सीटबेल्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने वाहन स्वामियों को स्वामियों से अपील किया कि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के साथ-साथ जिन दो पहिया वाहनों के आवाज ज्यादा पब्लिक प्लेस पर निकल रहे हो या फिर उसमें किसी प्रकार
के तेज धमाकेदार चीजों का उपयोग किया जा रहा हो तो वह उसे हटा दें और सीमित ध्वनि पर ही दो पहिया वाहनों पर चले एवं बाइक पर केवल दो सवारी ही बैठाये तथा अन्य बड़े वाहन चालक अपने वाहन के क्षमता अनुसार वैध परमिट साथ लेकर परिचालन करें। जो भी वाहन यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जायेगे तो चालान सहित अन्य कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर चौकी इंचार्ज शंकर राय,उप निरीक्षक श्याम जी यादव कांस्टेबल सर्वेश सिंह विनय चंद्र विनोद सरोज सहित अन्य लोग मौजूद रहे |


